Hindi, asked by sa25092009, 7 months ago

TV dekhne se Labh aur Hani is Vishay par do do Mitro ka samvad lekhan हिन्दी मे​

Answers

Answered by pandasontosh696
0

1. tv dakhne sa lab yaha ki app kuch jan sakya ho.

2. tv dakhne sa lab ya ha ki app kaa mood achha rahaga.

1. Hani yaha ki app padhae Mani man nahi laga apoga.

2. or dusra app ka natra jaldi karap ho jaya ga.

Hope it's helpful to you

Answered by AVENGERS789456
1

Answer:

समीर – संजय, क्या तुम्हें उत्तराखंड में आए भूकंप की कुछ जानकारी मिली?

संजय – हाँ समीर, कल शाम को मैं अपने पापा के साथ दूरदर्शन पर समाचार देख रहा था तभी इस बारे में जान गया।

समीर – ऐसी प्राकृतिक आपदा देखकर मेरा तो मन भर आया।

संजय – ठीक कहा समीर तुमने, टूट-फूट चुके घर, तबाह हो गई जिंदगियाँ, धंसी ज़मीन, टूटी सड़कें, जगह-जगह शरणार्थी से बैठे लोगों को देखकर आँखों में आँसू आ गए।

समीर – मित्र, मैंने तो इन लोगों के आँसू पोछने के लिए सोचा है।

संजय – क्या मतलब? .

समीर – हमें इन लोगों की मदद करनी चाहिए।

संजय – हमारे पास साधन भी तो नहीं है।

समीर – दृढ़ इच्छा और लगन से सब कुछ संभव है। मैंने अपने स्कूल के कुछ छात्रों से बात की तो वे सहर्ष तैयार हो गए हैं। आज हम अपना-अपना सहयोग देंगे। इनमें दवाएँ, माचिस, मोमबत्तियाँ, कपड़े, खाने का सामान आदि होगा।

संजय -फिर?

समीर – इन्हें लेकर मैं उत्तराखंड के उन शिविरों में जाऊँगा, जहाँ पीड़ित भूखे-प्यासे बैठे हैं।

संजय – मैं भी तुम्हारे साथ चलूँगा। मैं भी उनकी कुछ सेवा करना चाहता हूँ।

समीर – यह तो बहुत अछि बात होगी।

संजय – मैं कल सवेरे ही तुमसे मिलता हूँ

Similar questions