Two person conversation on traffic rules in hindi language
Answers
ट्रैफिक नियमों के बारे में बात
मोनिका :
1.सड़क पर पड़ने वाले चौराहों पर अलग अलग रंग की बती लगाई गई है ।
2.सबसे उपर लाल बती है जिसका अर्थ है रूकना।
3.पीली बती का अर्थ होता है चलने के लिए तैयार होना ।
4.हरी बती का अर्थ है चलना।
5.यु टर्न लेते समय अपनै से पीछे वाले वाहन चालक को हाथ से ईशारा कर देना चाहिए।
कृष्ण:
1.लगातार लंबे समय तक हॉर्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
2. कभी भी बिना पार्किंग के वाहन खड़ा न करे चाहे दो मिनट के लिए ही क्यों न खड़ा करना हो।
3. वाहन को निर्धारित गति सीमा के अंदर ही चलाना चाहिए।
मोनिका :
1. दो पहिया वाहन पर दो लोगों को ही बैठना है और हेल्मेट लगाना चाहिए।
2. गाड़ी में भी सीट बैल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।
कृष्ण:
1. जगह जगह पर दिशा दर्शाने के लिए चिन्ह बने हुए है हमें उनका ध्यान रखना चाहिए और सही दिशा में ही वाहन चलाना चाहिए।
2.स्कूल कॉलेज आदि के सामने वाहन की गति कम करनी चाहिए।