Hindi, asked by krishnaasharma, 1 year ago

tyoharon ka mahatva per nibandh ​

Answers

Answered by sonam3737
4

Explanation:

भारतीय संस्कृति व जीवन में पर्वो का अपना विशेष महत्व है ।भारत के सबन्ध में यह कहावत प्रचलित है कि यहां 'नौ दिन तेरह त्योहार' होते है।वर्ष के 365 दिनों में शायद ही कोई दिन ऐसा हो ,जब कोई पर्व अथवा त्योहार न मनाया जाता हो ।इन पर्वो को मनाने से जीवन की एकरसता व नीरस्ता दूर होती है।सामाजिक प्राणी होने के कारण मानव अपने सुख दुख का सम-विभाजन अपने समाज के साथ करता है।वह अपने बंधे - बंधाये जीवन मे परिवर्तन चाहता है इसलिये अपने दैनिक कार्यो में आनंद ,उत्साह और स्फूर्ति के संचार के लिए विविध पर्वो को मानता है। इन अवसरों पर वह समाज के लोगो के साथ मिल कर अपने व्यक्तिगत उत्थान की अपेक्षा समाज की उन्नति के लिए प्रयासरत रहता ह।

Similar questions