Math, asked by uday42988gmailcom, 5 months ago

Type -1
1. एक T.V.Set की कीमत में 500 रूपये की बढ़ोतरी
होती है तो कीमत बढ़कर 10500 रूपये हो जाती है। तो
बताएँ कि T.V.Set के कीमत में कितने प्रतिशत की
बढ़ोतरी हुई?
(a)10%
(b)6%
(c)5%
(d)12%
-​

Answers

Answered by akhtershoyeb0000
0

जवाब:

एक टीवी सेट के कीमत में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

पहले एक टीवी सेट का दाम ₹10000 था।

फिर ₹500 की बढ़ोतरी हुई और उसका दाम ₹10500 हो जाता है।

तो इस हिसाब से उस टीवी सेट के कीमत में 5% की बढ़ोतरी हुई और उसका दाम ₹10000 से बढ़कर ₹10500 हो गया।

आशा है आपको आपका उत्तर मिल गया होगा। अगर हां तो मुझे सहयोग दें।

अगर आपको इस प्रश्न के जवाब में कोई परेशानी होती है तो मुझे कमेंट में लिखें।

अगर आपको इस प्रश्न का जवाब गलत लगता है तो कृपया करके मुझे बताएं और उसका एक उपयुक्त कारण भी बताएं।

धन्यवाद।

Similar questions