Hindi, asked by Bhudg, 1 year ago

Types of alankar and description of alankar

Answers

Answered by bayyasharath
8
ALANKAR (अलंकार) Meaning in Hindiवह वस्तु या सामग्री जिसके योग से किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के सौन्दर्य में अभिवृद्धि होती हो।शरीर पर धारण किया जानवाला आभूषण।साहित्य में, शब्दों और उनके अर्थों में अनियमित रूप से रहनेवाला वह तत्त्व या धर्म जिसके कारण किसी व्यंग्यार्थ की प्रतीति के बिना भी, शब्दों की अनोखी विन्यास शैली से ही, किसी कथन के व्यंग्यार्थ में कुच विशेष चमत्कार, रमणीयता या शोभा आ जाती है।प्रभावशाली तथा रोचकतापूर्ण रूप में किसी बात का वर्णन करने का ढंग या रीति।(फिगर आँफ स्पीच) विशेष यह तीन प्रकार का माना गया है शब्दालंकार, अर्थालंकार और उभयालंकार।इनमें से अर्थालंकार ही प्रधान हैं, जिनकी संख्या प्रायः सौ से ऊपर पहुँचती है।कुच साहित्यों कारों ने अर्थ के विचार से अलंकारों के कई वर्ग भी बनायें हैं।
Similar questions