Hindi, asked by yash1122, 1 year ago

types of vakya pls tell fast

Answers

Answered by Prashant24IITBHU
1

As u have asked about types only, here are they.

If u want description or exampleas also,please tell me in comment section.

1) By Construction
a) सरल वाक्य (Simple Sentence)

b) संयुक्त वाक्य (Compound Sentence)

c) मिश्रित वाक्य (Complex Sentence)

2) By Meaning
:

a) विधिवाचक वाक्य (Affirmative Sentence)
b) निषेधवाचक वाक्य (Negative Sentence)
c) आज्ञावाचक वाक्य (Imperative Sentence)
d) प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence)
e) विस्मयादिबोधक वाक्य (Exclamatory Sentence)
f) संदेहवाचक वाक्य (Skeptical Sentence)
g) इच्छावाचक वाक्य (Wishful Sentence)
h) संकेतवाचक वाक्य (Indicative Sentence)

Answered by Anonymous
5
Heya..

Here is your answer...

वाक्य भेद दो प्रकार से किए जा सकते हँ-

१- अर्थ के आधार पर वाक्य भेद२- रचना के आधार पर वाक्य भेद

अर्थ के आधार पर वाक्य के भेदसंपादित करें

अर्थ के आधार पर आठ प्रकार के वाक्य होते हँ- 1-विधान वाचक वाक्य, 2- निषेधवाचक वाक्य, 3- प्रश्नवाचक वाक्य, 4- विस्म्यादिवाचक वाक्य, 5- आज्ञावाचक वाक्य, 6- इच्छावाचक वाक्य, 7-संकेतवाचक वाक्य, 8-संदेहवाचक वाक्य।

वि‌‌धानवाचक सूचक वाक्य - वह वाक्य जिससे किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है, वह वि‌‌धानवाचकवाक्य कहलाता है। उदाहरण -भारत एक देश है।राम के पिता का नाम दशरथ है।दशरथ अयोध्या के राजा हैं।

निषेधवाचक वाक्य : जिन वाक्यों से कार्य न होने का भाव प्रकट होता है, उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे-मैंने दूध नहीं पिया।मैंने खाना नहीं खाया।

प्रश्नवाचक वाक्य - वह वाक्य जिसके द्वारा किसी प्रकार प्रश्न किया जाता है, वह प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता है। उदाहरण -भारत क्या है?राम के पिता कौन है?दशरथ कहाँ के राजा है?

आज्ञावाचक वाक्य - वह वाक्य जिसके द्वारा किसी प्रकार की आज्ञा दी जाती है या प्रार्थना किया जाता है, वह विधिसूचक वाक्य कहलाता हैं। उदाहरण -बैठो।बैठिये।कृपया बैठ जाइये।शांत रहो।कृपया शांति बनाये रखें।

विस्मयादिवाचक वाक्य - वह वाक्य जिससे किसी प्रकार की गहरी अनुभूति का प्रदर्शन किया जाता है, वह विस्मयादिवाचक वाक्य कहलाता हैं। उदाहरण -अहा! कितना सुन्दर उपवन है।ओह! कितनी ठंडी रात है।बल्ले! हम जीत गये।

इच्छावाचक वाक्य - जिन वाक्य‌ों में किसी इच्छा, आकांक्षा या आशीर्वाद का बोध होता है, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते हैं। उदाहरण- भगवान तुम्हेँ दीर्घायु करे। नववर्ष मंगलमय हो।

संकेतवाचक वाक्य- जिन वाक्यों में किसी संकेत का बोध होता है, उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहते हैं। उदाहरण-राम का मकान उधर है।सोनु उधर रहता है।

संदेहवाचक वाक्य - जिन वाक्य‌ों में संदेह का बोध होता है, उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं। उदाहरण-क्या वह यहाँ आ गया ?क्या उसने काम कर लिया ?

It may help you...☺☺
Similar questions