Hindi, asked by mohammdifatima336, 7 months ago

उच्छृखलता समाज के लिए घातक कैसे है?​

Answers

Answered by yar33163
1

Answer:

आज देश में भाषा, क्षेत्र तथा जाति के नाम पर टकराव की प्रवृत्तियां पनप रही हैं। सांप्रदायिक शक्तियां सिर उठा रही हैं, देश के विकास में रोड़े डाल रही हैं।

चंद्रकांता शर्मा

नई दिल्ली | Updated: September 5, 2016 4:06 am

स्कूल जाते बच्चे (फाइल फोटो)

स्वार्थ साधने के चक्कर में कई बार देश, समाज और कानून की परवाह नहीं की जाती। सबसे बड़े रोल मॉडल वे लोग माने जाने लगे हैं जिन्होंने खूब पैसा बनाया है। जिन्होंने किन्हीं मूल्यों के लिए संघर्ष किया है, पर आर्थिक सफलता हासिल की है, उन्हें पूछा नहीं जाता। ऐसे में देश और समाज के लिए मरने-खपने की प्रेरणा कहां से मिलेगी!

Similar questions