Udhaw gopiyon ke paas jis uddesya se aaye the usme safal ho sake ya nahi?
Answers
Answered by
15
Answer:
उधो गोपियों के पास जिस उद्देश्य से आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए बल्कि गोपियों द्वारा इतनी सारी बातें सुनकर वह उदासीन होकर वहां से चले गए।
गोपियां कृष्ण के अलावा अन्य किसी को कुछ भी नहीं मानती थी। यही कारण है कि गोपियां उद्धव की बातों को नकारते चली गई।
Answered by
13
Answer:
उद्धव गोपियों के पास जिस उद्देश्य से आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं। लेकिन गोपियों ने वे कहती हैं कि उद्धव अपने उपदेश उन्हें दें जिनका मन कभी स्थिर नहीं रहता है। गोपियों का मन तो कृष्ण के प्रेम में हमेशा से अचल है।
Similar questions