Hindi, asked by Arvindgoyal6345, 11 months ago

Udisa ka ek sahar jiska name ulta sidha dono sabd saman ho

Answers

Answered by shishir303
0

¿ उड़ीसा का एक शहर जिसका नाम उल्टा सीधा दोनों शब्द समान हो...

➲ कटक

✎... उड़ीसा का वो शहर जिसका नाम उल्टा सीधा नाम एक समान है, उसका नाम है कटक।

कटक उड़ीसा का एक प्राचीन शहर है। ये उड़ीसा के यह कटक जिले में स्थित है। कटक महानदी के किनारे बसा हुआ है, और इसे रौप्यनगर यानी सिल्वर सिटी के नाम से भी जाना जाता है। कटक उड़ीसा के व्यवसायिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। इस शहर का धार्मिक और व्यवसायिक दोनो महत्व है। यहाँ पर अनेक प्राचीन धार्मिक स्थल हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions