ugate suraj ko sabhi salaami dete hain reason
Answers
Answered by
19
Explanation:
उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्योहारों में है लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा आमतौर पर केवल छठ व्रत में है. कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी को ढलते सूर्य को अर्घ्य क्यों दिया जाता है. आइए जानते हैं....
सुबह, दोपहर और शाम तीन समय सूर्य देव विशेष रूप से प्रभावी होते हैं.
सुबह के वक्त सूर्य की आराधना से सेहत बेहतर होती है. दोपहर में सूर्य की आराधना से नाम और यश बढ़ता है. शाम के समय सूर्य की आराधना से जीवन में संपन्नता आती है.
शाम के समय सूर्य अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं.
इसलिए प्रत्यूषा को अर्घ्य देना तुरंत लाभ देता है.
Answered by
0
Answer:
उगते सूरज को सलामी तो सभी देते हैं डूबते वक्त मगर उसको भुला मत देना डूबना-उगना तो नजरों का महज धोखा है। iska arth
Similar questions