Hindi, asked by jajodiyapreeti85, 4 months ago

'उजियारा महलों में बंदी हर दीपक मजबूर है' पंक्ति का क्या आशिया है ?​

Answers

Answered by shishir303
11

'उजियारा महलों में बंदी हर दीपक मजबूर है' पंक्ति का आशय इस प्रकार है...

✎... 'उजियारा महलों में बंदी हर दीपक मजबूर है' इन पंक्तियों के माध्यम से कवि का आशय यह है कि समाज में समानता की भावना फैलने की तो अभी बस शुरुआत ही हुई है। समानता का भाव पूरे समाज में फैलने में अभी काफी समय लगेगा। बिजली की रोशनी से तो अभी केवल धनी लोगों के घर ही जगमगाए है, निर्धनों के घर में तो अभी भी मजूबरी के दिये ही जल रहे हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by gouriaryakumar
1

Answer  

जो उजाला है वाह अभी भी महलो मैं कैद हैं

पर आपकी आशा की किरण बहुत मजबूर हैं या इसिलिए हर दीपक मजबूर हैं

Explanation:

        hope it helps you

Similar questions