Science, asked by reenathakur65958, 8 months ago

उल-
ਦੇ ਚਸਕੇ ।
फिी अधिक गर्म फिड से किसी अधिकडे पिंड
में ऊषमा के पारगमनकी ऊष्मा अज्तरण कहते
I
बरपर्णीवया कीते ऊनकी संरचना कैसे
do.​

Answers

Answered by pshivangi905
0

Answer:

किसी अधिक गर्म पिण्ड से किसी अधिक ठंडे पिंड में ऊष्मा के पारगमन को ऊष्मा अन्तरण (हीट ट्रान्सफर) कहते हैं।

पानी गरम करना ऊष्मा के अन्तरण का सबसे सामान्य उदाहरण है।

तापान्तर के कारण हो रहे ऊष्मा के स्थानांतरण को उष्मा का संचरण कहते है। जब किसी वस्तु का तापमान उसके परिवेश या अन्य वस्तु की अपेक्षा भिन्न होता है तो ताप ऊर्जा का संचार जिसे ताप का बहाव या ताप का विनिमय भी कहते हैं, इस तरह से होता है कि वह वस्तु और उसका परिवेश ऊष्म-साम्यता ग्रहण कर लेते हैं; इसका मतलब है कि दोनों का तापमान समान हो जाता है। ऊष्मप्रवैगिकी के द्वितीय नियम या क्लॉज़ियस के कथन के अनुसार ऊष्मा का संचार हमेशा अधिक गर्म वस्तु से अधिक ठंडी वस्तु की ओर होता है। जहां कहीं भी पास-पास स्थित वस्तुओं में तापमान की भिन्नता होती है, उनके बीच ऊष्मा के संचार को कभी रोका नहीं जा सकता; इसे केवल कम किया जा सकता है।

Similar questions