उलुस से क्या अभिप्राय है
Answers
Answered by
2
HEYAA frnd here you can see your frnd/bro with ur good answer.
_____________
उलुस का अर्थ है राज्य |
________
THANK YOU
@SRK6
_____________
उलुस का अर्थ है राज्य |
________
THANK YOU
@SRK6
Answered by
0
उलुस से क्या अभिप्राय है?
उलूस एक तरह की शासन व्यवस्था का नाम था। यह एक शासकीय पद था, जो किसी क्षेत्र को संदर्भित करता था। तेरहवीं शताब्दी में चंगेज खां द्वारा गठित किया गया एक पद था, जो उसके साम्राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों को संदर्भित करता था।
तेरहवीं शताब्दी में चंगेज खाँ ने अपने चार पुत्रों अलग-अलग क्षेत्रों को जिम्मेदारी सौंपी जिन्हे चार उलूस कहा जाता था।
उलूस से अभिप्राय किसी क्षेत्र की साम्राज्य सीमा से होता था। चंगेज खान जो-जो क्षेत्र जीतता जाता था वह अपने उलूस में शामिल कर लेता था। यानि वह एक निश्चित भौगोलिक सीमा में बांधकर उसका शासन अपने किसी प्रतिनिधि को सौंप देता था, जो उलूस कहलाता था।
#SPJ2
Learn more:
चाल उलूसो का गठन कैसे हुआ ?
https://brainly.in/question/47324245
हेमू कालाणी कौन थे?
https://brainly.in/question/12094893
Similar questions