Hindi, asked by bhartiarush83, 9 months ago

उमा के माता-पिता का नाम बताएं।

Answers

Answered by garimakanwar298
4

Answer:

माता पार्वती

देवी पार्वती के पिता का नाम हिमवान और माता का नाम रानी मैनावती था।

Explanation:

Answered by bhatiamona
0

उमा के माता पिता का नाम रामस्वरूप और प्रेमा था।

व्याख्या :

‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में उमा एक युवती है, जो इस एकांकी की मुख्य पात्रों में से एक है।

‘रीढ की हड्डी’ एकांकी एक सामाजिक एकांकी है। जिसके लेखक जगदीश चंद्र माथुर हैं। एस एकांकी में लेखक ने दहेज की समस्या और लड़के वालों की मानसिकता की समस्या को उभारा है। उमा एक पढ़ी-लिखी युवती है। उसकी शादी की बात चल रही है, जिसको देखने के लिए बाबू गोपाल प्रसाद और उनका बेटा शंकर आने वाले हैं।

उमा के माता-पिता रामस्वरूप और प्रेमा नौकर रतन के साथ मिलकर मेहमानों के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

Similar questions