Hindi, asked by anjalisharma2705j, 9 months ago

उमा ने गोपाल प्रसाद के साथ जो व्यवहार किया , आप ke vichar se vah kitna uchit hai​

Answers

Answered by shishir303
16

उमा ने गोपाल प्रसाद के साथ जो व्यवहार किया, आपके विचार में कितना उचित है?

► उमा ने गोपाल प्रसाद के साथ जो व्यवहार किया, हमारी दृष्टि में बिल्कुल उचित था, क्योंकि गोपाल प्रसाद जैसे लोग लड़की को इंसान ना समझ कर भेड़-बकरी जैसा समझते थे, जो दहेज जैसी कुप्रथा का पालन करते हुए लड़कियों के विवाह हेतु मोल-भाव करते थे। उमा एक पढ़ी लिखी समझदार लड़की थी वह आधुनिक जमाने की लड़की थी जो दहेज जैसी कुप्रथा की घोर विरोधी थी और जब गोपाल प्रसाद उमा के घर आकर उमा के पिता से दहेज के संबंध में मोलभाव करते हैं, तो उमा को बुरा लगता है। गोपाल प्रसाद पढ़े-लिखे व्यक्ति होने के बावजूद दकियानूसी मानसिकता से पीड़ित थे, जो कम पढ़ी लिखी बहू चाहते थे ताकि वह कम पढ़ी-लिखी बहू पर अपना हुकुम चला सकें। उन्हें डर था कि पढ़ी-लिखी बहू पर वह अपनी मनमानी नहीं चला पाएंगे।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

रामस्वरूप ने गोपाल प्रसाद और उनके बेटे शंकर के बारे में प्रेमा को क्या बताया

https://brainly.in/question/26504175

═══════════════════════════════════════════

8. शंकर के पिता (गोपालप्रसाद) पेशे से डाॅक्टर थे या नही ? class 9 ridh ki haddi  

https://brainly.in/question/23879351  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by st2842652
5

Answer:

उमा ने व्यहवार वह बिल्कुल सही था क्योंकि एक पढ़े - लिखें वकील के बावजूद उनकी विचार धरा लड़कियों के पढ़ने लिखने के खिलाफ थी। उनके लिए यह रिश्ता एक सौदा था जो की बिल्क़ुल सही नहीं है। उन जैसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए जैसा उमा ने किया।

Similar questions