Hindi, asked by nehaguptanikhil, 9 months ago

उमा ने-------की पढाई की थी। class 9 hindi


Answers

Answered by shishir303
0

¿ उमा ने _____ की पढाई की थी।

➲ उमा ने ...बी. ए.... तक की पढ़ाई की थी।

⏩ ‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में उमा एक उच्च शिक्षित लड़की की। उसके पिता राम स्वरूप विचार प्रगतिशील विचारों वाले व्यक्ति थे। वह स्त्री शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते थे, इसी कारण उन्होंने अपनी पुत्री उमा को उच्च शिक्षा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उमा ने बीए तक शिक्षा प्राप्त की।

‘रीढ़ की हड्डी’ जगदीशचंद्र माथुर द्वारा लिखित एक एकांकी में जो दहेज की समस्या पर केंद्रित है। इस एकांकी में एक तरफ प्रगतिशील विचारों वाले रामस्वरूप और उमा जैसे पिता-पुत्री हैं, तो दूसरी तरफ गोपाल प्रसाद और उनका नकारा पुत्र शंकर है, जो दहेज के लोभी है और पढ़े लिखे होने के बावजूद उनके ख्याल दकियानूसी हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

गोपाल प्रसाद का बेटा कौन था ?

https://brainly.in/question/46918426

रीढ़ की हड्डी पाठ के आधार पर उमा की मां प्रेमा किस समाज का प्रतिनिधित्व कर रही थी?

https://brainly.in/question/20649509

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions