Hindi, asked by varunmandani, 7 months ago

उमा द्वारा बजाए जानेवाला वाद्य यंत्र --- *​

Answers

Answered by bhatiamona
0

उमा द्वारा बजाए जानेवाला वाद्य यंत्र --- *​

उमा द्वारा बजाये जाने वाले वाद्य यंत्र बाजा और सितार थे।

व्याख्या :

‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में एकांकी की मुख्य पात्र उमा एक साहर और दृढ़ चरित्र की युवती थीष वह पढ़ी लिखी और आधुनिक विचारों वाली युवती थी। उसे अनेक तरह की कलाएं भी आती थी जिनमें बाजा और सितार भी बजा लेती थी। वह अच्छा गाना भी गा लेती थी। उसे पेंटिंग और सिलाई कढ़ाई करना की कला भी आती थी।

वह एक संस्कारी युवती की जिसे अपने बड़ों का सम्मान करना आता था, लेकिन इसके साथ ही वह स्पष्ट वादी युवती भी थी जो दहेज प्रथा जैसी बुराइयों का समर्थन नहीं करती थी और वह समाज को बदलने की भावना रखती थी।

Similar questions