Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

उन अभिलक्षणों का एक उदाहरण दीजिए जिनका उपयोग हम दो स्पीशीज़ के विकासीय संबंध निर्धारण के लिए करते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
7
यदि दो विभिन्न स्पीशीज का विकास एवं संरचना समान होती है तथा उनके महत्वपूर्ण गुण समानता दर्शाते हैं तो हम कह सकते हैं कि वे आपस में संबंध दर्शाते हैं अन्यथा नहीं। यह विकासीय संबंध निर्धारण करता है। इसे हम निम्न उदाहरणों द्वारा समझ सकते हैं :

(१) पक्षियों एवं छोटे कीटों में पंख पाए जाते हैं किंतु उनकी संरचना व उत्पत्ति एक दूसरे से भिन्न होती है आता हम कह सकते हैं कि वह एक दूसरे के निकट संबंधी नहीं हैं।

(२) चमगादड़ तथा अन्य पक्षियों में पंख पाए जाते हैं तथा उनकी उत्पत्ति व संरचना भी समान होती है अतः वे एक दूसरे के निकट संबंधी हैं।

_______________________________

_______________________________
Similar questions