उन्हें किस बात की चिंत सता रही है?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 8
Answers
.प्रस्तुत प्रश्न स्वराज्य की नीव नामक एकांकी से लिया गया है|यह एकांकी विष्णु प्रभाकर जी से लिखा गया है|इनका जन्म सन १९१२ में हुआ|वे आदर्श प्रिय व्यक्ति थे|इन्हें प्रेम चाँद परंपरा का आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी लेखक कहा जाता है|आवारा मसीहा नामक रचना पर इन्हें सोवियत लैंड नेहरु पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|भारत सरकार ने इन्हें पदमा भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया| एकांकी साहित्य की वह विधा है जो नाटक के सम्मान अभिनय से संबंधित है|एकांकी का अर्थ है एक अंक|इसमें एक ही समस्या को बताया जा सकता है|यह एक एतिहासिक घटना प्रधान एकांकी है|
लक्ष्मीबाई अपनी सहेली कर्नल जूही से बातें कर रही है| उन्होंने प्रतिज्ञा की थि कि मैं उपनी झाँसी नहीं दूँगी|लेकिन धीरे-धीरे कापली,ग्वालियर,उनके हाटों से जा रहे थे|अंग्रेजों का शिकंजा मजबूत हो रहा था|उसे कैसे रोंके यही चिंता उन्हें सता रही थी|