Psychology, asked by yashraj9375, 1 year ago

उन कारकों का विवेचन कीजिए जो सकारात्मक स्वास्थ्य तथा कुशल- क्षेम की ओर से ले जाते हैं I

Answers

Answered by TbiaSupreme
5

"यदि किसी व्यक्ति का उद्देश्य सकारात्मक स्वास्थ्य तथा कुशल-क्षेम का विकास करना हो तो उसके जीवन में कुछ कारकों का होना अति आवश्यक है। जैसे – संतुलित आहार, सकारात्मक अभिवृत्ति, व्यायाम, आशावादी चिंतन और सामाजिक अवलंब।

इन सभी की स्थापना के साथ साथ समाज में समरसता और चतुर्दिक सामंजस्य स्थापित करना भी बहुत ज़रूरी है। इसके साथ ही निम्नलिखित मार्गों को छोड़ा जाना अति-आवश्यक है: मादक द्रव्यपान, मद्य, धूम्रपान और अन्य हानिकारक व्यवहार।"

Similar questions