Hindi, asked by virendrasharmapbacb6, 1 year ago

उन्मन और विकल कौन और क्यों है ?

Answers

Answered by bhatiamona
12

उन्मन और विकल कौन और क्यों है ?

बादल उन्मन और विकल हैं, क्योंकि उनसे प्राणि जगत की सूर्य के ताप और गर्मी से बेहाल दशा देखी नही जा रही।

व्याख्या :

उत्साह कविता में कवि निराला कहते हैं, कि संपूर्ण जगत सूरज की भयंकर गर्मी से परेशान हैं। पेड़ पौधे सूख रहे हैं। जीव जंतु बेहाल और व्याकुल हैं, परेशान है। थल के जीव तो बेहाल हैं ही यहाँ तक कि जलचर जीव भी जल के अंदर त्राहि-त्राहि कर रहे है। प्राणि जगत की यह सब दयनीय दशा बादलों से देखी नहीं जा रही इसीलिए वे उन्मन और विकल है।

Similar questions