Political Science, asked by basit6618, 1 year ago

उन्नी- मुन्नी ने अखबार की कुछ कतरनो को बिखेर दिया है I आप इन्हें कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें:
(क)मंडल आयोग की सिफारिश पर आरक्षण विरोधी हंगामा
(ख) जनता दल का गठन
(ग) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
(घ) इंदिरा गांधी की हत्या
(ङ) राजग सरकार का गठन
(च) संप्रग सरकार का गठन
(छ) गोधरा की दुर्गटना और उसके परिणाम

Answers

Answered by TbiaSupreme
4

(क) भारत गांधी की हत्या (1984) (ख) जनता दल का गठन (1989) (ग) पिछड़ी जातियों का स्तर उठाने के लिए मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू और विरोधी आरक्षण हलचल (1990) (घ) बाबरी मस्जिद का विध्वंस (1992) (च) अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार का गठन (1997) (छ) संप्रग सरकार का गठन और डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने (2004)

Similar questions