History, asked by ravidhanraj12, 8 months ago

उन साक्ष्यो की चर्चा कीजिए जो यह दर्शाते हैं कि महाभारत काल में बंधुत्व और विवाह संबंध नियमों का सवर्त्र अनुसरण नहीं होता था​

Answers

Answered by khushi3681
28

Answer:

ब्रम्हानो ने समाज को नियमित रूप से चलाने के लिए बंधुत्व व विवाह संबंधी अनेक नियमो का निर्माण किया जिनका समाज के सभी वर्गो द्वारा पालन करना आवश्यक था । समाज के सभी वर्ग इं नियमो का पालन करते थे थे किन्तु कुछ ऐसे शक्ष्य भी प्राप्त होते हैं जो यह दर्शाते है कि बंधुत्व व विवाह संबंधी ब्रमन्निय नियमो का सर्वत्र अनुसरण नहीं होता था । व साक्ष्य निम्न है -

१) परिवार समाज का मौलिक समूह है उनके सदस्यों के आपस में में रक्त संबंध होते है । कुछ परिवारों में चचेरे भाई , बहनों को परिवारों का अंग मानते है किन्तु कई वर्ग ऐसा नहीं है ।

२) कौरव और पांडव एक कुल (कुरु वंश ) से संबंधित थे । उनमें रक्त संबंध भी थे परन्तु सत्ता के प्रश्न पर भैयोंके बीच भीषण युद्ध हुआ ।

३) नियमानुसार राजा की मृत्यु के बाद उसके पुत्रों का ही राजसिंहासन पर अधिकार होता है । पांडु की मृत्यु के बाद उसके पुत्रों के अल्पव्यस्क होने के कारण धृतराष्ट्र को राजसिंहासन पर बैठा दिया गया किन्तु पांडु पुत्रों को उनका हक नहीं दिया गया ।

Similar questions