Hindi, asked by jaydeepghagre12345, 1 month ago

उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुर्सत” पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग किया गया है ?​

Answers

Answered by Anonymous
20

Answer:

उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुरसत? “ पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है? उत्तरः इस पंक्ति द्वारा लेखक ने मानव की स्वार्थी प्रवृत्ति की मानसिकता पर व्यंग्य किया है।

Answered by ayushguddu2005
6

Answer:

इसके माध्यम से कभी यह कहना चाहते हैं कि मनुष्य किस हद तक स्वार्थी हो चुके हैं

वह इस व्यंग के साथ इस कलयुग का मतलब भी समझाने की चेष्टा कर रहे हैं

वह यह भी बताना चाहते हैं कि अगर लोग स्वार्थी होना छोड़ दें और एक दूसरे की मदद करना शुरू कर दें तो फिर उनके दुविधा के का समय उनकी मदद करने के लिए अनेक लोग प्रस्तुत रहेंगे

इससे सज्जनों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ जाएगी और हम कलयुग को भी आसानी से मात दे सकेंगे

Similar questions