Hindi, asked by hHarshit8785, 9 months ago

Unchi dukan fika pakwan lokokti ka Arth AVN uska prayog Hindi mein

Answers

Answered by nishantsaxena53
37

Answer:

ऊँची दुकान फीका पकवान-दिखावा बहुत अधिक होना लेकिन वास्तव में वस्तु कुछ न होना।

केवल ऊपरी दिखावा करना

ऊँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का वाक्य में सार्थक प्रयोग देखिए – दीपक की दुकान का कपड़ा तो ऊँची दुकान फीका पकवान के समान है।

Answered by franktheruler
0

ऊंची दुकान फीका पकवान लोकोक्ति का अर्थ तथा उसका प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है

ऊंची दुकान फीका पकवान - बाहरी दिखावा करना, वास्तविकता से परे।

हमारे पड़ोसी रमेश ने नए शो रूम का मुहुर्त करवाया व पड़ोसियों को बुलाया , जब हम शो रूम देखने गए तो जैसी वो शेखी बघार रहा था वैसा कुछ न था, साधारण ही था, तब लोगों ने कहा , " ऊंची दुकान फीका पकवान।"

  • ऊंची दुकान फीका पकवान का अर्थ यह होता है लोग बातें बड़ी बड़ी करते है परन्तु कार्य कुछ नहीं करते, ऐसे लोग सिर्फ शेखी बघारते है।
  • दो मित्र हमेशा आपस में बातें करते है ,एक कहता है कि मेरी कुछ पढ़ाई नहीं हुई , दूसरा कहता है कि मैंने तो सब विषयो की अच्छी तरह से पढ़ाई कर की है परन्तु जब परिक्षा का परिणाम निकलता है तो पता चलता है कि को बढ़ चढ़ कर बातें कर रहा था उसके अंक बहुत कम आए, इसे कहते है ऊंची दुकान फीका पकवान
  • हम जैसे है वैसे ही व्यवहार करना चाहिए, दिखावा हम कुछ समय के लिए कर सकते है परन्तु वह वास्तविकता नहीं होती।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/7139639

https://brainly.in/question/28892169

Similar questions