Biology, asked by maahira17, 10 months ago

उपापचय के दौरान सूक्ष्मजीव गैसों का निष्कासन करते हैं; उदाहरण द्वारा सिद्ध करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
18

उपापचय के दौरान सूक्ष्मजीव गैसों का निष्कासन करते हैं; उदाहरण द्वारा सिद्ध निम्न प्रकार से किया गया है -  

सैकरोमाइसिस सेरेविसी  एक सामान्य यीस्ट (कवक)  है । इस कवक का बेकरी उद्योग में अत्यधिक उपयोग है । इसको बेकर्स यीस्ट या बीवर्स यीस्ट भी कहते हैं।  डबल रोटी निर्माण के दौरान यीस्ट को आटा , नमक , दूधि या  गर्म पानी के साथ तब तक गूंथा जाता है जब तक यह मुलायम न हो जाए , अब यह मिश्रण डो या गूंथा हुआ आटा कहलाता है।  डो को आकार में दोगुना होने के लिए कुछ समय तक छोड़ दिया जाता है।  यीस्ट की क्रिया से मिश्रण से CO2 गैस निकलती है तथा पावरोटी कोमल तक छिद्र युक्त हो जाती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14940355#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

जीवाणुओं को नग्न नेत्रों द्वारा नहीं देखा जा सकता, परंतु सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखा जा सकता है। यदि आपको अपने घर से अपनी जीव विज्ञान प्रयोगशाला तक एक नमूना ले जाना हो और सूक्ष्मदर्शी की सहायता से इस नमूने से सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति को प्रदर्शित करना हो, तो किस प्रकार का नमूना आप अपने साथ ले जायेंगे और क्यों?  

https://brainly.in/question/14940413#

किस भोजन (आहार) में लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया मिलते हैं? इनके कुछ लाभप्रद उपयोगों का वर्णन करें।

https://brainly.in/question/14940502#

Answered by Anonymous
1

Explanation:

उपापचय के दौरान सूक्ष्मजीव गैसों का निष्कासन करते हैं; उदाहरण द्वारा सिद्ध निम्न प्रकार से किया गया है -  

सैकरोमाइसिस सेरेविसी  एक सामान्य यीस्ट (कवक)  है ।

Similar questions