Social Sciences, asked by roshu3260, 1 year ago

उपभोक्ता अधिनियम 1986 के अनुसार उपभोक्ता कौन है? ।

Answers

Answered by aps0007
1

Answer:

उपभोक्ता

Explanation:

उपभोक्ता से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसने किसी भी वस्तु पदार्थ तथा सेवा को प्राप्त करने के लिए भुगतान किया हो अथवा अंशतः भुगतान किया हो या भुगतान करने का वचन दिया हो। उपभोक्ता का तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से भी है, जो सेवाओं का भाडे पर लेता है या उपयोग करता है। प्रतिबंध यह हैं कि वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए सेवाऐं लेनेवाला व्यक्ति उपभोक्ता की श्रेणी में नही आता है। किन्तु स्वनियोजन द्वारा अपनी जीविका उपार्जन के प्रयोजनों के लिए ली गई सेवाऐं अथवा क्रय कि गई वस्तुएं इससे भिन्न समझी जायेंगी।

Similar questions