Science, asked by mass5473, 11 months ago

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ? इसके क्या उद्देश्य हैं ?

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम सन् 1986 में पारित हुआ। इस अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को संरक्षण प्रदान कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के उद्देश्य-इस अधिनियम के निम्नलिखित उद्देश्य हैं –

=> इस अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों को सर्वोपरि रखा गया है।

=> उपभोक्ताओं को उत्तम संरक्षण प्रदान करना।

यह कानून वर्तमान कानूनों की भाँति एकात्मक व विवेचक नहीं हैं। इसके उपबन्धों में क्षतिपूर्ति की व्यवस्था है।

=> इसके अन्तर्गत उपभोक्ताओं की शिकायतों की शीघ्र व सरल तरीके से तथा कम खर्च में समाधान की व्यवस्था होती है।

=>  इसमें केन्द्र और राज्य में उपभोक्ता संरक्षण परिषद् (Consumer protection council) स्थापित करने का भी प्रावधान है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के अधिकारों की वृद्धि करके उनकी रक्षा करना है।

=> उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरों पर एक तीन स्तरीय अर्द्ध-न्यायिक तन्त्र की स्थापना की गई है।

. follow me !

Similar questions