उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?
(क) 50 रु0 (ख) 70 रु0 (ग) 10 रु0 (घ) इनमें शुल्क नहीं
Answers
Answer:
इनमें शुल्क नहीं
Explanation :
1 - एक लाख रुपये तक के मामले के लिए – 100 रुपये
2 - एक लाख से 5 लाख रुपये तक के मामले के लिए – 200 रुपये
3 - 10 लाख रुपये तक के मामले के लिए – 400 रुपये
4 - 20 लाख रुपये तक के मामले के लिए – 500 रुपये
5 - 50 लाख रुपये तक के मामले के लिए – 2000 रुपये
एक करोड़ रुपये तक के मामले के लिए – 4000 रुपये
उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न स्थितियों में भिन्न भिन्न होता है।
उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न स्थितियों में भिन्न भिन्न होता है।सही विकल्प है (घ) इनमें से शुल्क नहीं।
उपभोक्ता फोरम में उपभोक्ता शिकायत कर सकते है तथा उपभोक्ता फोरम से हमें ये राहतें मिल सकती हैं।
•सामान अथवा वस्तु की खराबी को दुरुस्त करवाना
•सामान को बदलना
•खरीद मूल्य की वापसी
•हानि की क्षतिपूर्ति
•इसके साथ ही न्यायलय में वाद से संबंधित व्यय का भुगतान भी किया जाता है।
शुल्क जिला उपभोक्ता अदालत में निम्नलिखित प्रकार से लगता है।
•1 लाख से कम हो तो 100 रुपए
•1 से 5 लाख तक 200 रुपए
•5 से 10 लाख तक 400 रुपए
•10 लाख से ऊपर 500 रुपए
•राज्य उपभोक्ता अदालत में...
•20 लाख से 50 लाख रुपए तक 2000 रुपए
•50 लाख से 1 करोड़ तक 4000 रुपए
राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में
1 करोड़ से ऊपर 5000 रुपए
उपरोक्त फीस डिमांड ड्राफ्ट के साधन द्वारा दी जानी चाहिए ।