Economy, asked by AniOO2167, 1 year ago

यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा ?
(क) जिला फोरम (ख) राज्य आयोग (ग) राष्ट्रीय आयोग (घ) इनमें से कहीं नहीं

Answers

Answered by priya831388
5

Explanation:

at the State a yoga he can complain

Answered by dualadmire
4

Answer:

दिए गए प्रश्न का उचित उत्तर है विकल्प (ख) राज्य आयोग

Explanation:

किसी भी केस में जहाँ उपभोकता को 20 लाख से अधिक कीमत की वस्तु के बारे में शिकायत दर्ज करवानी हो तो उसके लिए वह राज्य आयोग में जाएगा परंतु ऐसे मामले में उत्पाद की कीमत 1 करोड़ से कम होनी चाहिए।

अगर उत्पाद की कीमत 1 करोड़ से अधिक होती है तो ऐसे मामले में उपभोक्ता राष्ट्रिय आयोग में शिकायत दर्ज करवा सकता है। परंतु अगर उत्पाद की कीमत 20 लाख से कम है तो उपभोक्ता जिला आयोग में शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Similar questions