उपचयन और अपचयन मे एक अंतर लिखिए ।
Answers
Answered by
1
उपचयन और अपचयन में एक अंतर इस प्रकार है...
उपचयन : उपचयन या ऑक्सीकरण से तात्पर्य उस अभिक्रिया से होता है जिसमें किसी पदार्थ के द्वारा ऑक्सीजन या ऋण विद्युतीय तत्व को ग्रहण किया जाता हैं और हाइड्रोजन या धन-विद्युतीय तत्व का त्याग होता है। अर्थात उपचयन वो अभिक्रिया है, जिसमें आक्सीजन का योग और हाइड्रोजन का ह्रास होता है।
अपचयन : अपचयन से तात्पर्य उस अभिक्रिया से होता है जिसमें हाइड्रोजन या धन-विद्युतीय तत्व को ग्रहण किया जाता है तथा ऑक्सीजन या ऋण-विद्युतीय तत्व को त्याग किया जाता है। अर्थात में अपचयन में हाइड्रोजन का ह्रास और ऑक्सीजन का योग होता है।
Similar questions