Social Sciences, asked by Alok7519, 9 months ago

उपग्रह मौसम निदेशालय कहां स्थित है​

Answers

Answered by namanyadav00795
1

"उपग्रह मौसम निदेशालय " नई दिल्ली में स्थित है |

उपग्रह मौसम निदेशालय के कार्य

  • उपग्रहों से सूचनाएं प्राप्त करना |
  • प्राप्त सूचनाओं के आधार पर  मौसम का पूर्वानुमान लगाना |
  • विशेष संकट की स्थिति में जैसे बाढ़, तूफान, चक्रवात सरकार को चेतावनी भी देता है  |
  • भारत के INSAT श्रंखला के उपग्रह मौसम की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग में लिए जाते हैं |
Answered by mscheck980
0

Answer:

"उपग्रह मौसम निदेशालय " नई दिल्ली में स्थित है |

Explanation:

"उपग्रह मौसम निदेशालय " नई दिल्ली में स्थित है |"

 उपग्रह मौसम-निदेशालय सेवाओं में भारतीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय उपग्रहों से उपग्रह डेटा प्राप्‍त करना, सभी चैनलों में छवियों के सृजन हेतु इन्‍हें प्रोसेस करना, तथा मौसम पूर्वानुमान हेतु उनकी वास्‍तविक समय उपयोगिता शामिल हैं। विभिन्‍न उत्‍पादों में बादल शीर्ष तापमान, तापमान के ऊर्ध्‍वाकार प्रोफाइल,आर्द्रता, कोहरा, समुद्र सतह तापमान, वायुमण्‍डलीय गति वेक्‍टर, बहिर्गामी दीर्घ-तरंग विकिरण, कुल वर्षणीय जल इत्‍यादि

Similar questions