Hindi, asked by pmahendra256, 2 months ago

उपक्रम:
अ. सौर कुकर, सौर उष्मक, सौर बल्ब इनके बारे में
जानकारी प्राप्त कीजिए।

Answers

Answered by Satchandi
3

सौर कुकर- इसे सौर चूल्हा या सोलर कूकर भी कहते हैं। यह एक ऐसी युक्ति है जो सूरज के प्रकाश एवं उष्मा के माध्यम से चलता है। इसमें सूर्य की ऊर्जा से भोजन आसानी से पकाया जा सकता है। सौर चूल्हे में किसी भी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं होती और इन्हें चलाने के लिये कोई खर्च नहीं आता है।

सौर उष्मक- यह एक ऐसी युक्ति है, जिसमे सूर्य के प्रकाश के उपयोग से जल को गर्म किया जाता हैं । इसमे समय और बिजली दोनो की बचत होती है। 100L क्षमता के 1000 घरेलू सौर जल-उष्मकों से हम 1MW बिजली की बचत कर सकते है। सौर उष्मक के प्रयोग से कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में भी प्रतिवर्ष 1.5 टन की कमी आएगी।

सौर बल्ब- यह एक ऐसी युक्ति है, जिसमे विद्युत की कोई आवश्यकता नही है । जिसके द्वारा हम केवल सौर ऊर्जा का उपयोग करके प्रकाश के रूप में बल्ब को जला सकते हैं। इन बल्बों को बनाने के लिए इसमें सेमीकंडक्टर युक्त चिप लगाई जाती है । जिसमे इस बल्ब को जलाने के लिए सौर उर्जा का संग्रहण किया जाता है।

For more similar questions

brainly.in/question/7926002

brainly.in/question/7925836

#SPJ1

Similar questions