Hindi, asked by chiragmakani786, 7 months ago

उपमा और उत्प्रेक्षा अलंकार में अंतर उदाहरण सहित समझाइए |​

Answers

Answered by medoremon08
3

kindly refer to attachment

Attachments:

NKARTHIKSUPREETH: hii
NKARTHIKSUPREETH: hello
NKARTHIKSUPREETH: what is your name
medoremon08: ??
Answered by shishir303
2

उपमा और उत्प्रेक्षा अलंकार में अंतर...

उपमा अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहां किसी वस्तु, दृश्य या प्राणियों की तुलना किसी अन्य प्रसिद्ध वस्तु, प्राणी या दृश्य आदि से की जाए और दोनों में समानता का भाव प्रकट किया जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।

उदाहरण के लिए..

चाँद सा मुखड़ा

यहाँ पर मुख की तुलना चाँद से की गई है, इसके लिए यहां पर उपमा अलंकार हुआ।

उत्प्रेक्षा अलंकार में उपमान के ना होने पर उपमेय को ही उपमान मान लिया जाता है। अर्थात जहाँ पर अप्रस्तुत को प्रस्तुत मान लिया जाए। वहाँ पर उत्प्रेक्षा अलंकार प्रकट होता है।

उदाहरण के लिए..

‘जरै बिरह ज्यों दीपक बातों’

ऊपर दी गई पंक्ति में बिरह उपमेय और दीपक की बाती का उपमान मान लिया गया है, इसलिए यहां पर उत्प्रेक्षा अलंकार है।

Similar questions