उपमा और उत्प्रेक्षा अलंकार में अंतर उदाहरण सहित समझाइए ?
Answers
Answered by
20
Answer:
जहाँ उपमेय में उपमान की सम्भावना की जाती हैं, वहां उत्प्रेक्षा अलंकार होता है। यदि पंक्ति में -मनु, जनु, मेरे, जानते, मनहु, मानो, निश्चय, ईव आदि आता है, वहां उत्प्रेक्षा अलंकार होता है। उदाहरण- जैसे- चित्रकूट जनु अचल अहेरी।। लता भवन ते प्रगट भे, तेहि अवसर दोउ भाइ।
किसी प्रस्तुत वस्तु की उसके किसी विशेष गुण, क्रिया, स्वभाव आदि की समानता के आधार पर अन्य अप्रस्तुत से समानता स्थापित की जाए तो उपमा अलंकार होगा। हरि पद कोमल कमल से -यहाँ हरि के पैरों को कमल के समान कोमल बताया गया है। उपमा के चार अंग होते हैं
Similar questions