Accountancy, asked by hemantlodhibina95, 5 months ago

। 'उपनिधान” शनिधाता और उपनिहिती की परिभाण​

Answers

Answered by ItzBhaiBhen
3

Explanation:

उपनिधान' एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को किसी प्रयोजन के लिए इस संविदा पर माल का परिदान करता है कि जब वह प्रयोजन पूरा हो जाए तब वह लौटा दिया जाएगा; या उसे परिदान करने वाले व्यक्ति के निदेशों के अनुसार अन्यथा व्ययनित कर दिया जाएगा। माल का परिदान करने वाला व्यक्ति “उपनिधाता' कहलाता है। वह व्यक्ति, जिसको वह परिदत्त किया जाता है “उपनिहिती' कहलाता है।

स्पष्टीकरण -- यदि वह व्यक्ति, जो किसी अन्य के माल पर पहले से ही कब्जा रखता है, उसका धारण उपनिहिती के रूप में करने की संविदा करता है तो वह तद्द्वारा उपनिहिती हो जाता है और माल का स्वामी उसका उपनिधाता हो जाता है, यद्यपि वह माल उपनिधान के तौर पर परिदत्त न किया गया हो।

Similar questions