Hindi, asked by kd81438, 7 months ago

उपरोक्त गद्यांश में कीमती किसे माना गया है?. Single choice.

(1 Point)

जीवन को

अनुशासन को

समय को

खेल को


Answers

Answered by anshikalodhi8104
13

uparokt gadhyansho main samay ko kimti mama gya h

Answered by franktheruler
0

समय बहुत मूल्यावान होता है। यह बीत जाए तो लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके भी इसे वापस नहीं लाया जा सकता। इस संसार में जिसने भी समय की कद्र की है, उसने सुख के साथ जीवन गुजारा है और जिसने समय की बर्बादी की, वह खुद ही बर्बाद हो गया है। समय का मूल्य उस खिलाड़ी से पूछिए, जो सेकंड के सौवे हिस्से से पदक चूक गया हो। स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी एक मिनट के विलंब से छूट जाती है। आजकल तो कई विद्यालयों में देरी से आने पर विद्यालय में प्रवेश भी नहीं करने दिया जाता। छात्रों को तो समय का मूल्य और भी अच्छी तरह समझ लेना चाहिए, क्योंकि इस जीवन की कद्र करके वे अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते हैं।

दिए गए गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए

दिए गए गद्यांश में कीमती किसे माना गया है?

खेल को

जीवन को

समय को

अनुशासन को

दिए गए गद्यांश में समय को कीमती माना गया है।

2.हमें समय की कद्र क्यों करनी चाहिए?

हमें समय की कद्र करनी चाहिए क्योंकि

यदि समय बीत जाता है लाखों व करोड़ों खर्च करने पर भी बीता हुआ वक्त लौट कर नहीं आता ।

3. समय की कद्र करने वालों का जीवन कैसा होगा?

समय की कद्र करने वालों का जीवन सुखी होता है , वे आनंद के साथ अपना जीवन बिताते है।

4. दिए गए गद्यांश के अनुसार कौन व्यक्ति स्वयं बर्बाद हो जाता है?

समय को व्यर्थ में बर्बाद करने वाला व्यक्ति स्वयं ही बर्बाद हो जाता है।

5.ऊपर दिए गए गद्यांश से हमें क्या सीख मिलती है?

इस गद्यांश से हमें यह सीख मिलती है कि हमें सदैव समय की कद्र करनी चाहिए। हर कार्य समय से करना चाहिए। जो समय मूल्य नहीं समझ पाता उसका सारा जीवन व्यर्थ जाता है। जो समय का महत्व समझता है उसका जीवन सार्थक है व इसके सारे कार्य सिद्ध होते है। जीवन का एक एक क्षण कीमती है इसलिए हमे समय नष्ट नहीं करना चाहिए

6. छात्रों को समय का मूल्य क्यों समझना चाहिए?

छात्रों को समय का मूल्य समझना होगा क्योंकि इस जीवन की कद्र करके वे अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकते है।

#SPJ 3

Similar questions