उपर्युक्त गद्यांश में आए शब्द 'राक्षस' में प्रयोग किए गए सयुंक्त व्यंजन 'क्ष' में कौन-कौन से वर्ण सम्मिलित हैं? *
Answers
संयुक्त व्यंजन क्ष = क् + ष + अ
Explanation:
क्ष is a compound consonant meaning it is made up of multiple individual consonants.
क्ष = क् + ष + अ
क्, ष and अ together form क्ष, which is a compound consonant used in the word राक्षस.
उपर्युक्त गद्यांश में आए शब्द 'राक्षस' में प्रयोग किए गए सयुंक्त व्यंजन 'क्ष' में कौन-कौन से वर्ण सम्मिलित हैं? *
'राक्षस' में प्रयोग किए गए सयुंक्त व्यंजन - 'क्ष' क् और ष् वर्ण सम्मिलित हैं|
जिन वर्णों को बोलने के लिए स्वर की सहायता लेनी पड़ती है उन्हें व्यंजन कहते है।
दूसरे शब्दों में- व्यंजन उन वर्णों को कहते हैं, जिनके उच्चारण में स्वर वर्णों की सहायता ली जाती है।
जैसे- क, ख, ग, च, छ, त, थ, द, भ, म इत्यादि।
'क' से विसर्ग ( : ) तक सभी वर्ण व्यंजन हैं। प्रत्येक व्यंजन के उच्चारण में 'अ' की ध्वनि छिपी रहती है। 'अ' के बिना व्यंजन का उच्चारण सम्भव नहीं। जैसे- ख्+अ=ख, प्+अ =प। व्यंजन वह ध्वनि है, जिसके उच्चारण में भीतर से आती हुई वायु मुख में कहीं-न-कहीं, किसी-न-किसी रूप में, बाधित होती है। स्वर वर्ण स्वतंत्र और व्यंजन वर्ण स्वर पर आश्रित है। हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या ३३ है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16093161
उच्चारण स्थान के आधार पर वर्णों के भेद पर विचार कीजिए।