Hindi, asked by advocateudaypar, 1 year ago

उपसर्ग Aur Pratik me kya Antar hai

Answers

Answered by Chirag966
3
upsarg - वह शब्दांश जो किसी शब्द के पहलेलगकर उसके अर्थ में परिवर्तन या किसी प्रकार की विशेषताउत्पन्न करता है, जैसे- प्रहार में 'प्र' और अन्याय में 'अ' उपसर्ग हैं  

praty - वह अक्षर या अक्षरों का समूह जो धातुओं अथवा विकारी शब्दों के अंत में लगकर उनके अर्थों में परिवर्तन अथवा विशेषता उत्पन्न कर देता है
Answered by Anonymous
6
नमस्कार मित्र,
_______________________

→ उपसर्ग ( prefix )

वो शब्द या अक्षर जो एक शब्द की शुरुआत में लगकर उस शब्द को नया रूप देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं l

जैसे :-
• अधिकार = अ + धिकार
• अनुशासन = अनु + शासन
• अधर्म = अ + धर्म
• अभिमान = अभि + मान

-------------------------------

→ प्रत्यय ( suffix )

वो शब्द या अक्षर जो एक शब्द के अंत में लगकर उस शब्द को नया रूप देते हैं, प्रत्यय कहलाते हैं l

जैसे :-
• बुद्धिमान = बुद्धि + मान
• पढ़ाई = पढ़ + आई
• बलवान = बल + वान
• बचपन = बच + पन

_______________________

धन्यवाद !
Similar questions