उपसर्ग क्या होता है। उदाहरण दीजिए ।
Answers
Answered by
151
Answer:
⚘ उत्तर :-
★ उपसर्ग
.... उपसर्ग शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्दांश या अव्यय धातु के साथ मिलकर विशेष अर्थ प्रकट करता है अथवा किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
★ उदाहरण
- ➤ प्र + बल= प्रबल
- ➤ अनु + शासन= अनुशासन
- ➤ अ + सत्य= असत्य
- ➤ अप + यश= अपयश
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
★ उपसर्ग के भेद
उपसर्ग के मुख्यतः चार भेद होते हैं :
- ➜ 1. संस्कृत के उपसर्ग
- ➜ 2. हिंदी के उपसर्ग
- ➜ 3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
- ➜ 5. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय
❇ 1. संस्कृत के उपसर्ग अर्थ उदाहरण
- ➲ अति - अतिचार
- ➲ अभि - अभिमुख, अभिमान, अभिभावक
- ➲ अनु - अनुराग,अनुसार, अनुज
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
❇ 2. हिंदी के उपसर्ग
- ➲ अ - अलग, अछूत, अनजान,अनपढ़
- ➲ अध - अधबीच, अधमरा, अधजला
- ➲ भर - भरपूर, भरपेट
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
❇ 3. उर्दू के उपसर्गों के उदाहरण-
- ➲ हम - हमवतन, हमउम्र
- ➲ बे - बेकसूर, बेकार
- ➲ कम - कमजोर, कमसिन
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
❇ 4. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय के उदाहरण-
- ➲ अ - अज्ञात,आभाव
- ➲ पूरा - पुरातन, पुराचीन
- ➲ स्व - स्वधर्म, स्वदेश
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-
प्रत्यय वान से तीन शब्द बताओ
https://brainly.in/question/34867849
Answered by
51
Answer:
⚘ उत्तर :-
★ उपसर्ग
.... उपसर्ग शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्दांश या अव्यय धातु के साथ मिलकर विशेष अर्थ प्रकट करता है अथवा किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
Similar questions