Hindi, asked by neerav1, 1 year ago

उपसर्ग और प्रत्यय का अंतर उदहारण के साथ स्पष्ट कीजिए

Answers

Answered by Anonymous
111
Namasthe Mitra !

उपसर्ग वे शब्द है जो दूसरे शब्द के आगे जोड़ा जाता है और जिसकी वजह से उस वाक्य में परिवर्तन आता है |
उदाहरण के लिए :-
अधिक शब्द के आगे जब अति उपसर्ग जोड़ा जाता है तो एक नया शब्द बनता है => अत्यधिक 
यहाँ "अति" उपसर्ग का प्रयोग किया गया है  दूसरे शब्द के आगे  |

----------------------------------------
 प्रत्यय वे शब्द होते है जो दूसरे शब्द के पीछे जोड़ा जाता है।
उदाहरण के लिए :-
पढ़ना शब्द के पीछे वाला  प्रत्यय जोड़ा जाता है तो एक नया शब्द बनता है => पढ़नेवाला

यहाँ "वाला" प्रत्यय का प्रयोग किया गया है  दूसरे शब्द के पीछे  |
Similar questions