Hindi, asked by pragatijadhav1411, 11 months ago

उपयोजित लेखन
--आगे कुआँ पीछे खाई कहावत का अर्थ लिखकर उससे संबंधित कोई प्रसंग लिखिए। (पाठ्यपुस्तक पृष्ठ क्र. २५)​

Answers

Answered by akash158573
4

Explanation:

ismein prashn a sakte hain jaise ki Aage Kuan Piche Khai ka Arth bataiye is kahavat ka koi Vakya Mein prayog Kijiye aur Iske type ke question aa sakte hain

Answered by Govindthapak
22

Explanation:

आगे कुआं पीछे खाई कहावत का सामान्य अर्थ होता है दोनों तरफ मुसीबत का होना।

इस कहावत का प्रयोग सामान्यतः तब किया जाता है जब मनुष्य की जीवन में ऐसी परिस्थिति आ जाए जहां आगे बढ़ने पर भी मुसीबत हो और पीछे हटने पर मुसीबत हो।

इसी संदर्भ में एक प्रसंग प्रस्तुत करना चाहूंगा जैसे कि-

एक बार की बात है नरेश नाम का व्यक्ति जंगल में शिकार करने गया।

शिकार करते करते हुए काफी लंबा निकल गया एवं दुर्भाग्यवश उसका तीर एवं कमान उसके हाथ से फिसल कर नदी में गिर गए।

तभी उसके सामने एक पागल हाथी आ गया जो उसे मारने के लिए लालायित था।

वह उस हाथी से बचते बचते भागने लगा कुछ दूर भागने के बाद उसके सामने एक शेर आ गया अब उसके लिए वही स्थिति बन गई कि अगर पीछे हटे तो हाथी उसे मार देगा और आगे बढ़े तो शेर उसे खा लेगा।

इस स्थिति में कहा जा सकता है कि आगे कुआं पीछे खाई।

Similar questions