Hindi, asked by nawalimomeena23075, 9 months ago

उपयोजित लेखन
(१) निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर इसपर आधारित ऐसे पाँच प्रश्न तैयार
कीजिए, जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों
221
विख्यात गणितज्ञ सी.वी. रमण ने छात्रावस्था में ही विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा
का सिक्का देश में ही नहीं विदेशों में भी जमा लिया था।
रमन का एक साथी छात्र ध्वनि के संबंध में कुछ प्रयोग कर रहा था। उसे कुछ
कठिनाइयाँ प्रतीत हुईं, संदेह हुए । वह अपने अध्यापक जोन्स साहब के पास गया परंतु वह
भी उसका संदेह निवारण न कर सके। रमण को पता चला तो उन्होंने उस समस्या का
अध्ययन-मनन किया और इस संबंध में उस समय के प्रसिद्ध लॉर्ड रेले के निबंध पढ़े और
उस समस्या का एक नया ही हल खोज निकाला। यह हल पहले हल से सरल और अच्छा
था। लॉर्ड रेले को इस बात का पता चला तो उन्होंने रमण की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा
की। अध्यापक जोन्स भी प्रसन्न हुए और उन्होंने रमण से इस प्रयोग के संबंध में लेख
लिखने को कहा । रमण ने लेख लिखकर श्री जोन्स को दिया, पर जोन्स उसे जल्दी लौटा
नसके । कारण संभवतः यह था कि वह उसे पूरी तरह आत्मसात न कर सके।​

Answers

Answered by sun2051
4

Answer:

1. रमन का पूरा नाम क्या था?

2. रमन का साथी क्या प्रयोग कर रहा था ?

3. रमन के अध्यापक का नाम क्या था?

4. रमन ने किसका निबंध पर है?

5. लॉड रेले रमन की प्रशंसा क्यों की ?

Similar questions