Hindi, asked by vanni22, 1 year ago

Upkar Shabd mein prayukt upsarg aur Mool Shabd alag Karke likhiye​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
47

उपकार शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार होगा...

उपकार = उप (उपसर्ग) + कार (मूल शब्द)

Explanation:

‘उपसर्ग’ किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले हुए शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता, परंतु किसी शब्द के आगे लगकर वह उस शब्द को एक नया अर्थ प्रदान करते हैं। उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स (Prefix) कहते हैं।

‘प्रत्यय’ वह शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।

Similar questions