upsarg and pratya of सांस्कृतिक
Answers
Explanation:
उपसर्ग उस अक्षर या अक्षर समूह को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं.
जैसे – कर्म के पहले ‘सु’ उपसर्ग लगने से कर्म शब्द सुकर्म बन जाता है|
‘उपसर्ग ‘दो शब्दों (उप+सर्ग) के योग से निर्मित हुआ है|‘उप’ का अर्थ ‘समीप’ ,’निकट’ या ‘पास’ में होता है,जबकि ‘सर्ग’ का अर्थ है-‘सृष्टि करना’|
Upsarg Pratyay Prefix Suffix Hindi
उपसर्ग को ‘आदि प्रत्यय’ भी कहा जाता है| इसका प्रयोग शब्द के आदि (पहले) में किया जाता है;
जैसे:
‘प्र’+’हार’=प्रहार
उपसर्ग का अर्थ है – पास में बैठकर दूसरा नया अर्थ वाला शब्द बनाना
हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाले उपसर्ग मुख्यत: तीन भागों में विभक्त है तथा इनकी संख्या इस तरह है-
(1)- संस्कृत के उपसर्ग : 22 (तत्सम)
(2)- हिंदी के उपसर्ग : 10 (तद्भव )
(3)- आगत उपसर्ग : 12 (उर्दू अरबी-फारसी और अंग्रेजी भाषा से लिए गए) उपसर्ग
Answer:
सांस्कृतिक , में सिर्फ प्रत्यय ही है,
वो है , संस्कृति + इक
Explanation: