upsarg ya partye lagakar "marg"se naye shubd baneye
Answers
उपसर्ग लगाकर ।।।।।।
मार्ग +दर्शन =मार्गदर्शन
प्रत्यय लगाकर ।।।।।।।
थल+मार्ग =थल मार्ग
Answer:
उपसर्ग लगाकर-मार्ग +दर्शन =मार्गदर्शन
प्रत्यय लगाकर - थल+मार्ग =थल मार्ग
Explanation:
उपसर्ग
(a) उपसर्ग शब्द के शुरू में जुड़ता है।
(b) उपसर्ग जुड़ने पर मूल शब्द का अर्थ बदल सकता है।
उदाहरण- प्र+चार= प्रचार इसमें प्र उपसर्ग है, जो चार शब्द के पहले जुड़ा है।
प्रत्यय
(a) प्रत्यय शब्द के अंत में जुड़ता है।
(b) उपसर्ग जुड़ने पर मूल शब्द का अर्थ बदल सकता है।
उदाहरण- प्र+चार= प्रचार इसमें प्र उपसर्ग है, जो चार शब्द के पहले जुड़ा है।
उदाहरण
प्र+हार = प्रहार
उप+कार = उपकार
आ+हार = आहार
हिन्दी में मुख्यतः चार प्रकार के उपसर्ग होते है:-
संस्कृत के उपसर्ग (तत्सम)
हिंदी के उपसर्ग (तद्भव)
उर्दू के उपसर्ग
अंग्रेजी के उपसर्ग (विदेशी)
What is upsarg and pratyay?
https://brainly.in/question/642194
Upsarg (prefix) in Hindi Grammar (उपसर्ग)
https://brainly.in/question/10435771
#SPJ2