Hindi, asked by gauripagade20, 2 months ago

urgent hindi grammer ​

Attachments:

Answers

Answered by bansalakshat0088
1

Answer:

जैसे ही उसने मुझे देखा वैसे ही वो खिसक गया

mark as brainlist and like

Answered by diajain01
42

{\boxed{\underline{\tt{ \orange{उचित  \:  \: उत्तर:-}}}}}

प्रश्न --साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में लिखिए।

1.) मुझे देखकर वह खिसक गया।

उत्तर -- जैसे ही उसने मुझे देखा वैसे ही वो खिसक गया।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

✷और जानने के लिए:-

  • साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य ----

श्याम आकर चला गया।

श्याम आया और चला गया।

  • साधारण वाक्य से मिश्र वाक्य ----

नीली साड़ी वाली बहू को बुलाओ।

उस बहू को बुलाओ जिसने नीली सदी पहनी है।

  • संक्युक्त वाक्य से साधारण वाक्य ----

बच्चा दौड़ा और मेरे पास आ गया।

बच्चा दौड़कर मेरे पास आ गया।

  • मिश्र वाक्य से साधारण वाक्य ----

यदि वह आए, तुम छूप जाना।

उसके आने पर तुम छूप जाना।

  • मिश्र वाक्य से संयुक्त वाक्य ----

जैसे ही मैंने दूध पिया, वैसे ही में सो गया।

मैंने दूध पिया और सो गया।

  • संयुक्त वाक्य से मिश्र वाक्य ----

उसने पान खाया और चक्कर खाकर गिर गया।

उसने जैसे ही पान खाया, वैसे ही चक्राकार गिर गया।

Similar questions