Hindi, asked by rohan286, 1 year ago

us mahila ko bulao jiske pas chatri hai saral vakya


Anonymous: chatri ???
onlyvinay7: chatri vali mahila ko bulao

Answers

Answered by vikasbarman272
0

साधारण वाक्य या सरल वाक्य – छतरी वाली महिला को बुलाओ ।

  • जब किसी वाक्य में एक से अधिक कर्ता हो तथा उसकी क्रिया भी समान हो तो उस वाक्य को साधारण वाक्य ही माना जाता है क्योंकि समान क्रिया वाले समस्त कर्ता एक ही उद्देश्य को दर्शाते हैं साधारण वाक्य को एक सरल वाक्य भी कहा जाता है।
  • एक साधारण वाक्य में एक विषय और एक क्रिया होती है, और इसमें एक वस्तु और संशोधक भी हो सकते हैं। हालांकि इसमें केवल एक स्वतंत्र खंड है ।
  • उदाहरण : राम इधर आओ।
  • जिस वाक्य में एक ही क्रिया हो उसे साधारण या सरलवाक्य कहते हैं।

जैसे – किरण एक लड़की है ।

सीता गाना गाती है।

राम खेलता है ।

श्याम दौड़ लगाता है आदि।

For more questions

https://brainly.in/question/14893258

https://brainly.in/question/38332381

#SPJ1

Similar questions