उस गमले में दो गुलाब खिले हैं उस का पद परिचय कीजिए
Answers
Answer:
किसी व्यक्ति का कोई परिचय होता है, जैसे उसका नाम आयु, पता, लंबाई, वजन आदि इसी प्रकार किसी शब्द का भी पद परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों का एक अपना परिचय होता है। उसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं। कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है। लेकिन वाक्य में आकर वह ‘पद’ में परिवर्तित हो जाता है।
प्रश्न में दिए गए वाक्य का पद परिचय इस प्रकार होगा...
उस गमले में दो गुलाब खिले हैं
उस — सर्वनाम (पुरुषवाचक -अन्यपुरुष ), पुल्लिंग, एकवचन,
गमले में — संज्ञा (जातिवाचक) , पुल्लिंग , एकवचन , अधिकरण कारक (कारक ‘में ‘), ‘खिले है’ क्रिया का कर्म
दो — विशेषण (निश्चित संख्यावाचक ), बहुवचन, पुल्लिंग , विशेष्य ‘गुलाब’
गुलाब — संज्ञा (जातिवाचक) , पुल्लिंग , बहुवचन , कर्ता कारक , ‘खिले है ‘ क्रिया का कर्ता
खिले हैं — क्रिया (अकर्मक) , पुल्लिंग , बहुवचन , अन्य पुरुष , धातु ‘खिल’ , वर्तमानकाल , कर्तृ वाच्य, क्रिया का कर्ता ‘फूल’
प्रश्न:
उस गमले में दो गुलाब खिले हैं |
उस का पद परिचय कीजिए?
उत्तर:
उस: सर्वनाम, अन्यपुरुष वाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, क्रिया के लिए कर्ता है।