उस क्षेत्र का नाम बताइए जिसमें सरकार के पास सबसे अधिक संपत्ति है और सभी सेवाएं प्रदान करती है 1 माह क्वेश्चन आंसर प्लीज गिव मी द करेक्ट आंसर social science
Answers
Answer:
यह भारतीय योग परपंरा की नई गाथा है. चीनी शोध संस्थान 'हुरून' ने भारत में 2017 के अमीरों की सूची जारी की है.
इस सूची में पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण भारत के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं. पिछले साल इस लिस्ट में बालकृष्ण 25वें नंबर पर थे.
इस साल उनकी संपत्ति में 173 फ़ीसदी बढ़कर 70 हज़ार करोड़ पहुंच गई.
हुरुन का कहना है कि बालकृष्ण की संपत्ति बढ़ने में नोटबंदी और जीएसटी से मदद मिली है. संस्थान के मुताबिक़, नोटबंदी का संगठित क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
...और चौकीदार का बेटा बन गया अरबपति
रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण गिरफ्तार
रैंक नाम कुल संपत्ति संपत्ति में गिरावट/बढ़ोतरी
पहला मुकेश अंबानी 257,900 58 फ़ीसदी
दूसरा दिलीप सांघवी 89, 000 -27 फ़ीसदी
तीसरा एलएन मित्तल 88, 200 32 फ़ीसदी
चौथा शिव नादर 85, 100 16 फ़ीसदी
पांचवां अज़िम प्रेमजी 79, 300 6 फ़ीसदी
छठा साइरस एस पूनावाला 71, 100 -9 फ़ीसदी
सातवां गौतम अडाणी 70, 600 66 फ़ीसदी
आठवां आचार्य बालकृष्ण 70, 000 173 फ़ीसदी
नौवां उदय कोटक 62, 700 21 फ़ीसदी
दसवां सुनील मित्तल 56, 500 12 फ़ीसदी
तगड़ी चुनौती
44 साल के बालकृष्ण मार्च में 'फोर्ब्स' पत्रिका में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 814वें नंबर पर थे.
बालकृष्ण तब दुनिया भर के 2,043 अमीरों में से 814वें नंबर पर थे.
पिछले साल बालकृष्ण 'फोर्ब्स' की वार्षिक लिस्ट में भारत के 100 अमीरों में 2.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 48वें नंबर पर थे.
पिछले वित्तीय वर्ष में पतंजलि का टर्नओवर 10,561 करोड़ रुपये था. पतंजलि वैश्विक कंपनियों को तगड़ी चुनौती दे रही है.
पतंजलि फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफ़एमसीजी) कंपनी के मामले में हिन्दुस्तान यूनिलीवर के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंप